नई दिल्ली:– पीएम नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से लौटते ही सीधे दिल्ली कार ब्लास्ट में घायलों से मिलने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों से मुलाकात कर उनकी हालत के बारे में डॉक्टरों से जा
धमाके में 12 की मौत
आपको बता दें दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में इलाज जारी है.सरकार हर संभव मदद करेगी
पीएम मोदी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है और जांच एजेंसियां घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हैं.
