नई दिल्ली:– बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। नतीजों के रुझानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा—‘बिहार ने गर्दा उड़ा दिया’
अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने “जय छठी मैया” के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर इतना बड़ा भरोसा जताकर बता दिया है कि राज्य में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मोदी ने कहा— “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं और जनता ने एक बार फिर हमारा साथ दिया है।”
विकसित और समृद्ध बिहार के लिए जनता ने दिया वोट
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के मतदाताओं ने विकास, स्थिरता और समृद्धि के लिए मतदान किया है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रचार के दौरान उन्होंने बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और राज्य के लोगों ने हर रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी संख्या में वोट डाला। मोदी ने कहा— “मैंने बिहार से प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद मांगा था, जनता ने इसे खुलकर स्वीकार किया और NDA को शानदार विजय की ओर पहुंचा दिया।”
