छत्तीसगढ़ :– कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत किए जा रहे बदलाव अब अंतिम चरण में हैं। सोमवार को नई दिल्ली में होने वाली एआईसीसी बैठक में राज्य के 41 नए जिला अध्यक्षों के नामों पर मुहर लग सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो चुके हैं। प्रदेश प्रभारी और तीनों प्रभारी सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
पर्यवेक्षकों ने भेजा था 6-6 नामों का पैनल
संगठन सृजन अभियान के तहत 9 से 17 अक्टूबर के बीच एआईसीसी द्वारा छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक भेजे गए थे। उन्होंने सभी जिलों में दौरे के बाद 41 जिला अध्यक्षों के लिए प्रत्येक जिले से 6 नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा था।
इन पैनल सूची पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर एआईसीसी ने शॉर्टलिस्ट भी तैयार कर ली है। राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल से हुई चर्चा के बाद नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। अब प्रदेश के नेताओं से अंतिम राय लेने के बाद सूची जारी की जा सकती है।
बिहार चुनाव के बाद संगठन मजबूत करने पर कांग्रेस का फोकस
सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने की दिशा में केंद्रीय नेतृत्व ने गति बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में 41 जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। बैठक में प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिवों से भी राय ली जाएगी।
बैठक में एसआईआर अभियान पर भी चर्चा संभावित
संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ-साथ एसआईआर (SIR) अभियान पर भी चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस सब बूथों पर बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर चुकी है। सभी जिलों में एसआईआर के लिए पार्टी एक समन्वित संरचना पर काम कर रही है। एआईसीसी इस बैठक के बाद प्रदेश नेताओं को आगे की रणनीति और दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।
