कोरबा:–भारत अल्युमिनियम वेदांता समूह की कंपनी बालको द्वारा कथित फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने से जुड़े मामले में न्यायालय सख्त रुख अपनाते हुए। माननीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग, कोरबा ने मामले की सुनवाई दौरान महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए बालको प्रबंधन के प्रतिनिधि प्रतीक जैन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, निर्धारित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण यह वारंट जारी किया गया। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि न्यायिक प्रक्रिया से बचने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उपस्थिति सुनिश्चित कराने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर अब जिला न्यायालय में अगली सुनवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मामले से जुड़े तथ्य और पुलिस कार्रवाई पर भी स्थानीय स्तर पर निगरानी बनी हुई है।
Post Views: 90