नई दिल्ली:– टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गत बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब उनकी जगह ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे।
गिल ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। गर्दन में परेशानी के बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद गिल दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सके।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे’
