छत्तीसगढ़:– राजधानी रायपुर में अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर कड़ा एक्शन लिया है। निश्चय अभियान के तहत गुरुवार तड़के रायपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी कर कुल 134 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिसमें पुलिस की 60 टीमों ने 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी।
नशे और अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने छह ऐसे आरोपियों को पकड़ा जो नशे का सामान बेचने और तस्करी में शामिल थे। इनके पास से 3.800 किलो गांजा और 80 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी तरह अवैध शराब बिक्री करने वाले 29 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 705 पौवा अवैध शराब जब्त हुई।
हथियार और फरार आरोपियों पर भी पुलिस की नजर
गैरकानूनी रूप से हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस टीम ने पुराने मामलों में फरार चल रहे अपराधियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई करते हुए 21 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील किए और 7 फरार आरोपियों को पकड़ लिया।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर भी कार्रवाई
शहर में शांति-सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 70 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और शहर में अपराध पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।
