नई दिल्ली – बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं। पिछले एक सप्ताह पहले सेट पर हुए इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
कठिन लावणी सीक्वेंस के दौरान लगी चोट
‘ईथा’ दिग्गज तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ मंग नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित फिल्म है। शूटिंग के दौरान श्रद्धा एक चुनौतीपूर्ण लावणी डांस सीक्वेंस कर रही थीं, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया।
श्रद्धा के सुझाव पर क्लोज-अप शॉट्स शूट किए गए
सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने तुरंत शूट रोकने का फैसला किया, लेकिन श्रद्धा दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने चोट के बावजूद अपने क्लोज-अप शॉट्स पूरे करने का सुझाव दिया। इसके बाद टीम मुंबई लौटी और मड-आइलैंड में कुछ इमोशनल सीन फिल्माए गए।
बढ़ती चोट के कारण शूटिंग पूरी तरह रुकी
कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ने पर डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग पूरी तरह रोकनी पड़ी। टीम अब लगभग दो सप्ताह बाद, श्रद्धा के ठीक होने के बाद, काम दोबारा शुरू करेगी।
‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘ईथा’ में दिखेंगी श्रद्धा कपूर
‘स्त्री 2: सरकाटे का आतंक’ (2024) के बाद, ‘ईथा’ श्रद्धा कपूर की एक चैलेंजिंग और भावनात्मक भूमिका वाली फिल्म मानी जा रही है। फैंस इस फिल्म में उनके नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हैं।
