नई दिल्ली:– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है और चौथे दिन भारत की दूसरी पारी बेहद खराब रही।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत फिर फ्लॉप
टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 27/2 से खेल आगे बढ़ाया।
यशस्वी जायसवाल 13 रन पर आउट
केएल राहुल केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे
कुलदीप यादव 5 रन पर बोल्ड
ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर आउट
स्कोरबोर्ड में सिर्फ 13 रन जुड़े और भारत का टॉप व मिडिल ऑर्डर फिर बिखर गया।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी – 260/5 पर घोषित
SA ने दूसरी पारी में 260/5 रन बनाए।
ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार 94 रन बनाए
टोनी डी जोरजी ने 49 रन जोड़े
कप्तान बावुमा केवल 3 रन पर आउट
भारत की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इस तरह मेहमान टीम ने भारत के सामने 549 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया।
पहली पारी में भी भारत कमजोर
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई थी।
मार्को जानसेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
यशस्वी जायसवाल (58) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ही संघर्ष कर पाए।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे।
सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन की पारी खेली।
क्या होगा सीरीज का नतीजा?
भारत पहले टेस्ट में 30 रन से हार चुका है।
अब यह मैच जीतना ही सीरीज ड्रॉ कराने का एकमात्र तरीका है।
लेकिन 549 रनों का पीछा और शुरुआती झटके देखकर भारत पर व्हाइटवॉश का खतरा मंडरा रहा है।
