छत्तीसगढ़ :– केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण उपहार देते हुए रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना प्रदेश के रजत जयंती वर्ष को विशेष बनाते हुए हजारों-लाखों विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के नए अवसर खोलेगी।
केंद्र से मिली आधिकारिक स्वीकृति
जानकारी के मुताबिक, अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर लैब स्थापना के प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी प्रदान की है। यह स्पेस लैब विद्यार्थियों को रॉकेट्री, सैटेलाइट, अंतरिक्ष तकनीक और रिसर्च के उन्नत प्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर देगी।
युवा वैज्ञानिकों के लिए नई राह
राज्य सरकार का मानना है कि इस स्पेस लैब से प्रदेश के युवा नवाचार, अंतरिक्ष अनुसंधान और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकेंगे। लैब के माध्यम से स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अत्याधुनिक स्पेस उपकरण और प्रयोगशालाओं तक पहुंच मिलेगी।
लोकसभा में भी उठी मांग
लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक सांसद ने नियम 377 के तहत पूरे देश में ऐसे स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की मांग की थी। सांसद का कहना है कि इससे देश के हर बच्चे को विज्ञान और अंतरिक्ष तकनीक सीखने का अवसर बराबरी से मिल सकेगा।
डबल इंजन सरकार का दावा
प्रदेश की भाजपा सरकार ने कहा है कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकास से जुड़े महत्वपूर्ण संसाधन तुरंत उपलब्ध हो रहे हैं। स्पेस लैब की मंजूरी इसी का उदाहरण है।
