छत्तीसगढ़:– शहर के अनुपम गार्डन और गांधी उद्यान के समीप बनाई गई नेकी की दीवार बंद होगी। अब नगर निगम प्रत्येक वार्ड में एक दिन तय कर दान में सामग्री देने वालों के पास उनके वार्ड तक दस जोन के गाड़ी भेजेगा, ताकि लोग अपनी सुविधा अनुसार जरूरतमंदों के लिए खरीदेगा निगम पुरानी व बिना उपयोग में आ रही सामग्री दान कर सकें। लोगों की सुविधा के लिए निगम अलग से एक एप तैयार करेगा।
10 नई गाड़ियां क्रय की जाएंगी:
एकत्र की गई सामग्री को आरआर सेंटर में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपयोग लायक बनाकर इस गाड़ी के माध्यम से जरूरमतमंदों तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगी। दस जोन के लिए 10 नई गाड़ियां क्रय की जाएंगी, यानी हरेक जोन के पास एक गाड़ी रहेगी, जो सात वार्ड में अलग-अलग दिन लोगों तक पुरानी जीवन उपयोगी वस्तुएं कलेक्ट करने आएगी।
नेकी की दीवार अव्यवस्था की भेंट चढ़ी :
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 38-38 लाख खर्च कर शहर के अनुपम उद्यान और गांधी उद्यान के समीप विकसित की गई नेकी की दीवार 4 साल में ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। हालत ये है कि जिस स्पॉट को बहुरंगे लैंड स्कैपिंग और प्रचार-प्रसार के साथ जनता के बीच प्रचारित किया गया, उसकी देखरेख और एकत्र सामग्री को व्यवस्थित करने न नगर निगम ने दिलचस्पी ली, ना ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रबंध किया।
‘आरआर सेंटर का कंसेप्ट ला रहे’: महापौर मीनल चौबे
हालत ये है, नेकी की दीवार अब बंद की जा रही है। महापौर मीनल चौबे का कहना है कि “नेकी की दीवार की जगह आरआर सेंटर का कंसेप्ट ला रहे है। शहरभर में रहने वाले दानदाता अपनी सुविधा अनुसार ऐसी वस्तुएं जो दूसरे के काम आ सकती हों, उसे दान स्वरूप दे सकेगे। नगर निगम सामग्री एकत्र करने 10 गाड़ी क्रय करेगा। निर्धारित शेडयूल के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा।”
आरआर सेंटर तक पहुंचेगी सामग्री, 10 गाड़ियां शहर में, दानदाताओं से वार्ड में ही सामग्री लेंगे
स्वच्छ भारत मिशन के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू ने बताया कि पंद्रहवें वित्त आयोग मद से रायपुर नगर निगम को 10 ईएलवी वाहन क्रय करने राशि स्वीकृत हुई है। 11 लाख की एक गाड़ी होगी, इस तरह की 10 गाड़ियां क्रय की जाएगी। 10 जोन के 70 वार्डों में यह गाड़ी घूम-घूमकर निर्धारित स्पॉट पर इच्छुक दानदाताओं से उनके घरों से निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री कलेक्ट उसे स्व सेवी महिला समूह के सदस्यों से व्यवस्थित स्वरूप देकर जरूरतमंदों तक वितरित कराएगी।
हरेक जोन में 1 गाड़ी, 7 वार्ड को सप्ताहभर में करेगी कवर
शहरभर में ऐसे दानदाता जो स्वेच्छा से अपने घर के पुराने कपड़े, स्वेटर, कंबल, चादर, जूते, चप्पल, बैग सहित अन्य सामग्री दान में देना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक जोन को 1 गाड़ी मिलेगी। यह गाड़ी हर दिन अलग-अलग वार्ड में जाकर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सामग्री एकत्र करने का कार्य करेगी। इस एकत्र सामग्री को आरआर सेंटर पहुंचाया जाएगा, जहां से मांग के आधार स्लम बस्तियों में वितरण किया जाएगा। इस तरह सात दिन में सात वार्ड कवर होंगे।
