छत्तीसगढ़:– भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर से दुखद खबर है। आज सुबह सफेद बाघिन जया की अचानक मौत हो गई। मौत के बाद वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। घटना सुबह की बताई जा रही है, मैत्री बाग प्रबंधन को जया की तबीयत बिगड़ने और फिर मौत की जानकारी मिली।
सूचना तुरंत वनमंडलाधिकारी दुर्ग को दी गई। इसके बाद दोपहर में उनकी मौजूदगी में शासकीय चिकित्सक व लाइफ एक्सपर्ट्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया,,पोस्टमार्टम के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी की उपस्थिति में बाघिन जया का दाह संस्कार किया गया। विभाग अब मौत के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। फिलहाल चिड़ियाघर प्रबंधन और वन विभाग दोनों ही मामले की जांच में जुटे हैं। जया मैत्री बाग के आकर्षण का बड़ा हिस्सा थी। उसकी मौत से चिड़ियाघर में शोक का माहौल है।
