छत्तीसगढ़:– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित शुरू हो गई है। इस बैठक में से कैबिनेट के सभी मंत्रीगण मौजूद है। इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में किसानों से जुड़ा सबसे संवेदनशील मुद्दा धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू बनाने और किसानों को होने वाली समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र पर भी चर्चा हो सकती है।
