छत्तीसगढ़:– श्रम विभाग अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित कर्मकारों के बच्चों हेतु संचालित ‘मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना अंतर्गत निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित कर्मकारों के प्रथम 02 बच्चों का योजना अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु देय लाभ में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र को 1000 रूपए, छात्रा को 1500 रूपए, कक्षा 6 से 8 तक के छात्र को 1500 रूपए, छात्रा को 2000 रूपए, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र को 2000 रूपए, छात्रा को 3000 रूपए, स्नातक के छात्र को 3000 रूपए, छात्रा को 4000 रूपए, स्नातकोत्तर के छात्र को 5000 रूपए, छात्रा को 6000 रूपए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। वहीं असंगठित कर्मकारों के बच्चों हेतु देय लाभ में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र को 500 रूपए, छात्रा को 750 रूपए, कक्षा 6 से 8 तक के छात्र को 750 रूपए, छात्रा को 1000 रूपए, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र को 1000 रूपए, छात्रा को 1500 रूपए, स्नातक के छात्र को 1500 रूपए, छात्रा को 2000 रूपए, स्नातकोत्तर के छात्र को 2500 रूपए, छात्रा को 3000 रूपए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।
