मध्य प्रदेश:– एमआर-10 पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। चालक ने ट्रक नहीं रोका और बाइक सवार फंसा गया। करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। लोगों के शोर करने पर ट्रक रुका। बाइक सवार की हालत गंभीर है। उसके शरीर में फ्रैक्चर हुए हैं। हीरानगर पुलिस के मुताबिक हर्ष पुत्र राजू गोस्वामी निवासी रामनगर घायल हुआ है। वह सियागंज में अकाउंटेंट की नौकरी करता है।
ड्यूटी खत्म कर घर की तरफ जा रहा था। एमआर-10 ब्रिज पर ट्रक क्रमांक एमपी-09-जीजी- 7049 ने टक्कर मार दी। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। चालक ने ट्रक रोका नहीं और घसीटते हुए आग तक ले गया। 26 वर्षीय हर्ष की हालत गंभीर है।
