छत्तीसगढ़:– शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक बघेल लखेश्वर ने यह मामला उठाते हुए सरकार से पूछा कि अप्रैल 2024 तक प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी थी और वर्तमान में इसकी स्थिति क्या है। इन्हें रोजगार देने सरकार ने क्या प्रयास किया है।
वहीं चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उमेश पटेल ने पूछा कि भाजपा के घोषणा पत्र और बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का जिक्र है। वर्तमान में यह योजना चालू है या नहीं?
