छत्तीसगढ़:– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव सिंह जी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) माननीय पवन साय जी की अनुशंसा एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों एवं जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है।
संगठन को पूर्ण विश्वास है कि सभी दायित्ववान कार्यकर्ता पार्टी की नीति, सिद्धांत एवं विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की रक्षा करेंगे तथा संगठन को प्रदेश स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएँगे।

