नई दिल्ली:– साउथ अफ्रीका ने पूरे भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टी20 सीरीज में उसे निराशा हाथ लगी। टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर इतिहास रचने वाली साउथ अफ्रीकी टीम वनडे में भी प्रभावशाली दिखी, हालांकि सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी। टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम ने जोर लगाया, मगर आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने का सपना अधूरा रह गया। शुक्रवार को खेले गए पांचवें टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत आक्रामक रही और क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी ने भारत को दबाव में डाल दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।
