लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जर्मनी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बर्लिन स्थित प्रतिष्ठित हर्टी स्कूल (Hertie School) में छात्रों और शिक्षाविदों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और ED-CBI को विपक्ष को दबाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संवाद का करीब एक घंटे का वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोमवार देर रात सार्वजनिक किया।
हर्टी स्कूल में राहुल गांधी का संबोधन:
राहुल गांधी 17 से 19 दिसंबर के बीच जर्मनी के दौरे पर थे। 18 दिसंबर को उन्होंने बर्लिन के हर्टी स्कूल में भारत की लोकतांत्रिक स्थिति, संविधान, अर्थव्यवस्था और वैश्विक राजनीति पर खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत आज केवल एक राजनीतिक मुकाबले से नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं की लड़ाई से गुजर रहा है।
“BJP संविधान की आत्मा को कमजोर कर रही है”:
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि BJP भारत के संविधान में निहित समानता, विविधता और सहमति की भावना को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि भाषाओं, धर्मों और राज्यों की बराबरी की अवधारणा को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी बोले “हम सिर्फ एक पार्टी से नहीं लड़ रहे, बल्कि उस व्यवस्था से लड़ रहे हैं जिसने संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।”
ED-CBI को बताया राजनीतिक औजार:
राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ED और CBI का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन एजेंसियों की कार्रवाई लगभग पूरी तरह विपक्ष तक सीमित है, जबकि सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
