कोरबा में दिनदहाड़े भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के बाद बिलासपुर रेंज आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिये है। वहीं घटना के बाद फरार कार सवार आरोपियों का सुराग जुटाने पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर जांच में लगाया गया है।
गौरतलब है कि कटघोरा निवासी बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने सरेराह हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त अक्षय गर्ग ग्राम केसलपुर में अपने निर्माणाधीन सड़क की साइट पर निरीक्षण के लिए गये हुए थे। तभी कार सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने अक्षय गर्ग की इनोवा कार को रोककर उस पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को कटघोरा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने तत्काल पुलिस व सायबर सेल की टीम को जांच में लगाया। उधर इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेंज आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आईजी ने घटना का अपडेट लिया। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों से भी घटना के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।
आईजी शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से हमलावरों के संबंध में अन्य जानकारी ली आईजी ने अज्ञात हमलावरों का सुराग जुटाने अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच हर एंगल में करने के निर्देश दिये है। पुलिस की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही परिवार व कटघोरा के आसपास के लोगों के अलावा घटनास्थल के पास निवासरत स्थानीय ग्रामीणों से से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड पर अपराध दर्ज कर कार सवार अज्ञात हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
