नई दिल्ली:– स्विगी इंस्टामार्ट ने अपनी सालाना रिपोर्ट “How India Instamarted 2025” जारी की है, जिसमें क्विक कॉमर्स के जरिए भारतीयों की खरीदारी के अनोखे ट्रेंड्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई का एक यूजर पूरे साल में केवल कंडोम खरीदने पर 1,06,398 रुपये खर्च कर चुका है।
इस यूजर ने 228 अलग-अलग ऑर्डर दिए, यानी औसतन हर 1.5 दिन में एक बार कंडोम मंगवाए। कंपनी ने इसे मजाकिया अंदाज में “planning ahead” का नाम दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूरे प्लेटफॉर्म पर हर 127 ऑर्डर में से एक में कंडोम शामिल था। सितंबर महीना सबसे ज्यादा “एक्टिव” रहा, जब कंडोम की बिक्री में 24% का उछाल आया।
कोच्चि का एक यूजर साल का सबसे बड़ा खर्च करने वाला रहा – 22 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए, जिसमें 22 iPhone 17, 24K सोने के सिक्के, एयर फ्रायर और रोजमर्रा की चीजें शामिल थीं।
- हैदराबाद में एक शख्स ने एक ही ऑर्डर में 4.3 लाख रुपये के तीन iPhone 17 खरीदे – साल का सबसे बड़ा सिंगल कार्ट।
- मुंबई के एक यूजर ने 15.16 लाख रुपये का सोना मंगवाया।
- बेंगलुरु में एक यूजर ने डिलीवरी पार्टनर्स को 68,600 रुपये टिप दिए – सबसे ज्यादा टिप देने वाला।
- चेन्नई का ही एक यूजर पेट सप्लाई पर 2.41 लाख रुपये खर्च कर “Pet Parent of the Year” बना।
- कोच्चि में किसी ने करी पत्ते पर 368 बार ऑर्डर किया – यानी लगभग रोज एक बार!
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में इंस्टामार्ट सिर्फ दूध-सब्जी तक सीमित नहीं रहा। लोग लग्जरी आइटम्स, गैजेट्स, गोल्ड, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और यहां तक कि गिफ्टिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
दूध अब भी सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला प्रोडक्ट रहा – हर सेकंड में चार पैकेट से ज्यादा।
यह रिपोर्ट लाखों ऑर्डर्स का विश्लेषण है, जो जनवरी से नवंबर तक 128 से ज्यादा शहरों में हुई। क्विक कॉमर्स अब भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जहां जरूरतें चाहे छोटी हों या बड़ी, 10 मिनट में घर पहुंच जाती हैं।
