छत्तीसगढ़:– रायपुर SIR के विषय पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अगर ऐसे कोई लोग पकड़े जाते हैं, तो कार्रवाई होगी, जो घुसपैठ रह रहे है, उनको कान पड़कर बाहर फेंका जाएगा, वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा, जितनी जांच की जरूरत होगी, वह सब जांच भी होगी।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसके साथ अलसुबह की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन पर कहा कि पुलिस जांच में सहयोग करना चाहिए। चाहे किसी के लिए भी हो।
वहीं मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी देने पर मैग्नेटो मॉल में एक घटना सामने आई थी, जिसमें फिर जो हुआ है उसमें भी कार्रवाई चल रही है।
गार्ड ऑफ़ ऑनर की प्रथा बंद किए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि जनता जनार्दन के साथ सरकार काम करे। गार्ड ऑफ़ ऑनर जैसी परम्परा की आवश्यकता नहीं है। इसमें बड़ा बल हमेशा रहता था. इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
