नई दिल्ली:– आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को नई दिशा देते हुए एनआईए (NIA) की ‘एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस’ के दौरान एक विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश भर में हथियारों की आवाजाही पर रियल-टाइम निगरानी रखना और उनके अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करना है।
इस सिस्टम का आधिकारिक नाम ‘लॉस्ट, लूटेड एंड रिकवर्ड फायरआर्म्स’ (LLR Firearms) रखा गया है। यह एक ऐसा साझा रिकॉर्ड है जिसमें देशभर से चोरी हुए, लूटे गए या सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए सभी हथियारों की जानकारी दर्ज होगी। प्रत्येक हथियार को उसके सीरियल नंबर, मॉडल, कैलिबर और बरामदगी के स्थान के आधार पर ट्रैक किया जाएगा।