नई दिल्ली:– तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में विजय की अब तक की सबसे दमदार और गंभीर भूमिका की पहली साफ झलक देखने को मिलती है, जहां वे एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनकी सीधी भिड़ंत बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल से होती दिख रही है।
ट्रेलर के मुताबिक कहानी एक ऐसे पुलिस अफसर की है, जिसकी बेटी के साथ हुई घटना के बाद वह न्याय और देश की सुरक्षा के लिए खड़ा होता है, वहीं बॉबी देओल एक खौफनाक विलेन के रूप में सामने आते हैं जो देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचता है। ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का जबरदस्त मेल दिखता है, जिससे साफ है कि दोनों के बीच टकराव फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।
फिल्म में पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और नरैन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। KVN प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘जन नायकन’ 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसके बाद विजय फिल्मों को अलविदा कहकर पूरी तरह राजनीति में उतरने वाले हैं, उन्होंने पहले ही अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम लॉन्च कर दी है और माना जा रहा है कि वे 2026 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, ऐसे में फैंस की नजरें अब विजय की इस आखिरी फिल्म पर टिकी हुई हैं।
