उत्तर प्रदेश :– प्रयागराज में चल रहे माघ मेला के एक शिविर में अचानक भीषण आग लगई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार शाम को सेक्टर 5 स्थित मेला क्षेत्र के एक शिविर में आग लगने से भगदड़ मच गई। आग की लपटे देख लोग वहां से भागने लगे। आनन-फानन में सूचना मेला प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मी पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि यह घटना माघ मेले में लगे नारायण शुक्ला धाम शिविर का बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में कल्पवास कर रहे लोग जान बचाकर भागे। अभी तक किसी किसी भी तरह के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद
मेला शिविर सेक्टर-5 में है। भीषण रूप से लगी आग की लपटें और धुआं 5 किलोमीटर दूर से ही दिख रहा है। पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग रुक-रुककर आग भड़क रही है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है।
