नई दिल्ली:– इन दिनों देश में सर्दी का असर देखा जा रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्य ठिठुर रहे हैं। हालांकि इस बीच मौसम और बिगड़ने की आशंका है क्योंकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है।
दिल्ली और आस-पास के नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में कोल्ड वेव की हालत और खराब हो गई है। इंडिया मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।
ज़्यादा से ज़्यादा 20 डिग्री सेल्सियस तक। राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में कड़ाके की कोल्ड वेव और घने कोहरे की हालत बनी हुई है।
सुबह के समय घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हो जाती है, जिससे सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है और रेलवे और फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ता है। IMD ने दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अनुमान लगाया है। देश भर के लिए मौसम का अनुमान देखें।
