महाराष्ट्र :– सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम आज सामने आ रहे हैं। सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है।
अब तक मिले रुझानों के अनुसार BMC में बीजेपी–शिवसेना गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी भी मुकाबले में पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है।
BMC चुनावों में कांग्रेस को पहली आधिकारिक सफलता मिली है। पार्टी की उम्मीदवार आशा दीपक काले ने वार्ड नंबर 183 से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने चुनावी मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
फिलहाल मतगणना जारी है और जैसे-जैसे नतीजे सामने आएंगे, राजनीतिक तस्वीर और साफ होती जाएगी।
