मध्य प्रदेश:– भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के स्वजन से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bhagirathpura) इंदौर पहुंचे। सबसे पहले वे बॉम्बे अस्पताल में भर्ती लोगों से मिले। उनके साथ दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी मौजूद रहे। भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से करीब 15 मिनट बात करने के बाद वे भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हो गए।
राहुल गांधी भागीरथपूरा में सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर में उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। इसके बाद वे जीवन माली के पहुंचे। भीड़ की वजह से धक्का-मुक्की होने पर वे नाराज भी हुए।
राहुल गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलवाने के लिए कांग्रेस ने प्रशासन को घरों की सूची सौंपी थी। कांग्रेस की ओर से सभी 24 मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी हो सकती है।
इंदौर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को भागीरथपुरा मामले में प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सौंपी।
भागीरथपुरा की संकरी गलियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से अंदर जाने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी पैदल (Rahul Gandhi Indore Visit) भी पीड़ितों के घरों तक जाएंगे।
राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा,कांतिलाल भूरिया, सत्य नारायण पटेल और उमंग सिंघार पहुंचे। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब इंदौर पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में न्याय दिलाने की तख्तियां लिए रहे।
आरोप : परिवारों को गायब करवा रही भाजपा
कांग्रेस की योजना सभी 24 मृतकों के स्वजन से राहुल गांधी को मिलवाने की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दबाव बनाकर भागीरथपुरा से उन परिवारों को गायब करवा रहे जिनसे राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Indore) मिलने आ रहे हैं। भाजपा पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं देना चाहती। छह माह के मृतक अव्यान का परिवार ताला लगाकर चला गया है।
