कोरबा:–संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहु पिता राम विलास साहु निवासी. वार्ड क.1 नागिन झोरखी थाना दीपका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मेरी लड़की नम्रता को कोई अज्ञात व्यक्ति घर में अकेले देख कर घर अंदर घुसकर धारदार हथियार से उसके चेहरे गला गर्दन में प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना की मदद लेकर संदेही राहूल जोगी पिता परसन जोगी निवासी बांधाखार थाना पाली हा-मु- सिरकी खुर्द थाना दीपका को बाघा बॉर्डर हरदीबाज़ार रोड दीपका के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ पर बताया कि मृतिका नम्रता साहू को शाम के समय उसे घर में अकेला पाकर हत्या करना कबूल किया जो आरोपी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कता धारदार हथियार एवं पहने कपड़े को जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
