नई दिल्ली:– WhatsApp अभी इन फीचर्स के साथ टेस्टिंग कर रहा है और कुछ बीटा यूजर्स को ये फीचर दिए भी जा चुके हैं. जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में जारी कर दिया जाएगा. अभी ये फीचर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए यूज किए जा रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
कवर फोटो प्राइवेसी फीचर
WhatsApp बीटा वर्जन पर कवर फोटो प्राइवेसी फीचर को लेकर टेस्टिंग हो रही है. यह टेस्टिंग iOS 26.1.10.73 बीटा वर्जन पर चल रही है. अब इस कवर फोटो पर ज्यादा बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स मिलेंगे, जिसमें यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन फोटो को कौन देख सकेगा और कौन नहीं.
एक्युरेट स्टिकर सजेशन ऑप्शन मिलेगा
iPhone यूजर्स के लिए एक नए बीटा वर्जन iOS 26.1.10.72 पर टेस्टिंग की जा रही है. इसकी मदद से iOS यूजर्स को ज्यादा एक्युरेट स्टिकर सजेशन मिलेगा. यह इमोजी आने पर ऑटोमेटिकली सजेशन देने लगेगा.
क्लियर लिंक प्रीव्यू रोलआउट
App Store पर मौजूद iOS 26.1.74 अपडेट के साथ यूजर्स आसानी से लिंक प्रिव्यू को पढ़ सकते हैं. हालांकि अब बहुत लंबे लिंक दिखाने के बजाय WhatsApp सिर्फ जरूरी इंफोर्मेशन दिखाता है, जैसे इमेज प्रीव्यू, वेबसाइट द्वारा यूज किया गया प्रोटोकॉल, सेकेंड-लेवल डोमेन नाम और टॉप-लेवल डोमेन नाम. हालांकि अगर यूजर्स पूरा लिंक पाथ देखना चाहते हैं तो इसके लिए बबल में डोमेन नेम पर टैप कर होल्ड करके रखें.
स्टेटस प्राइवेसी इंफो फीचर
WAbetainfo ने इस सप्ताह पोस्ट करके बताया है कि बहुत से यूजर्स को स्टेटस प्राइवेसी इंफो फीचर नजर आ रहा है. WhatsApp का एंड्रॉयड बीटा 2.26.2.9 इंस्टॉल करने के बाद कई बीटा टेस्टर्स ने बताया है कि हर स्टेटस अपडेट पर लागू प्राइवेसी सेटिंग्स दोबारा जांचने का ऑप्शन आ रहा है.
प्रोसेस में आगे बढ़ें
स्टेटस प्राइवेसी इंफो फीचर के अंदर स्टेटस व्यूअर्स शीट देख सकते हैं, जिसमें दिए गए ओवरफ्लो मेनू में जाकर यूजर्स ऑडियंस सेक्शन ओपन कर सकते हैं. यहां देखा जा सकता है कि उस खास स्टेटस अपडेट के लिए कौन-सी प्राइवेसी सेटिंग इस्तेमाल की गई है.
