
सूरजपुर : ओड़गी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत करौटीं में चल रहा मिनी स्टेडियम का गुणवक्ता विहीन कार्य का ग्रामीणों ने किया शिकायत ग्रामीणों का शिकायत को सुनकर तत्काल मौके पर पहुंचे कांग्रेस युवां नेता हनी बाबा, ब्लाक अध्यक्ष सोनू पाण्डे, सोशल मीडिया चन्द्रप्रताप गुर्जर, व ग्रामीणों के साथ मिनी स्टेडिम का गिरिक्षण किया ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से निर्माण कार्य कर रहा है उसके स्टीमेट मे बोर खनन का है इसके बाद भी वह स्टेडियम बॉउंड्री से बाहर मे गांववालोंं के निस्तार के लिए नलकूप से पानी लाइन करा रहा है।
निर्माण कार्य देखने पर अभी से टूटना शुरू हो गया है इतना घटिया कम करा रहा है कि ग्रामीण जन एकजुट होकर ठेकेदार का शिकायत जन प्रतिनिधियों को किया मौके पर निरिक्षण के दौरान PWD तकनिक सहायक को मौके पर बुलाया गया और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने मिनी स्टेडियम का रुपरेखा पर बात किये चल रहे निर्माण कार्य शिकायत जताया और

जन प्रतिनिधियों फोन से बात कर क्षेत्रीय विधायक माननीय श्रीं पारसनाथ राजवाडें जी को चल रहे मिनी स्टेडियम के कार्य को बताया व तकनिकी सहायक से बात कराया माननीय विधायक जी निर्देश दिए स्टीमेट को ध्यान मे रखते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराइये का बात कहीं। साथ ही ग्रामवासीयों ने एक समस्या बताया कि बन रहा स्टेडियम के बीच मे 11वां बिजली लाइन गया है ये खतरा हि खतरा है इसे बॉउंड्री से बाहर किया जाय ग्रामीणों के बात से सहमत हो कर जन प्रतिनिधियों ने ग्रामवासीयों को भरोसा दिलाया कि बिजली लाइन ग्राउंड से बाहर किया जाएगा।
निरिक्षण मे उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस बुधराम राजवाड़े, दीपक राजवाडें,बिजेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश, युगेश, अजित, महेश, दुर्गा यादव, राजकुमार, सोमरसाय, शिव पैकरा, राकेश, नेत लाल, हरी राजवाडें, सुनील, मामन, पंकज, दिलेश, पारस, पुनीत, सुरेंद्र, मुन्ना, सनधरी, शिवहरि, विन्देश्वर, माहेन्द्र, गुरु राजवाड़े व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।