नयी दिल्ली, 17 दिसंबर। ओमिक्रॉन के फैलाव के बीच सरकार ने कोविड टीकाकरण पर जोर देेते हुए शुक्रवार काे कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डा. वी. के. पाल और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 11 राज्यों में ओमिक्राॅन के 101 मरीज पाये हैं। स्थिति अभी संकटपूर्ण नहीं है लेकिन बेहद सावधानी की जरुरत है। उन्होंने ब्रिटेन और फ्रांस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर भारत में ओमिक्राॅन का फैलाव उन देशों की तरह होता है तो प्रतिदिन 14 लाख से 15 लाख मामले सामने आयेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में कोविड से निपटने की तैयारी पूरी है और स्थानीय स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। प्रतिदिन के आधार पर उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार कदम उठायें जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि देश में 136 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इनमें से 53.72 करोड़ लोगों को दोनों टीके दिये जा चुके हैं और 82.28 करोड़ लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है। देश में 53.72 प्रतिशत पात्र आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा हो चुका है जबकि 87.8 प्रतिशत को पहली खुराक दी गयी है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में 10 -10 हजार से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि तीन राज्यों में पांच हजार से अधिक और शेष 31 में पांच हजार से कम कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिन से प्रतिदिन 10 हजार से कम नये कोविड मरीज सामने आ रहे हैं। देश में 19 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण पांच से दस प्रतिशत की बीच बनी हुई है। ये जिले केरल में नौ, मिजोरम में पांच, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में एक- एक हैं। अरुणचल प्रदेश के जिले नामसई में संक्रमण दर 25 प्रतिशत है।
उन्होेंने बताया कि देश में टीकाकरण की गति दुनिया में सबसे तेज है। देश में 19 राज्यों में 90 प्रतिशत , 10 राज्यों में 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत और आठ राज्यों में 80 प्रतिशत से कम पात्र आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इसके अलावा नौ राज्यों में 80 प्रतिशत, 19 राज्यों में 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत और नौ राज्यों में 50 प्रतिशत से कम पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण पूरा हाे चुका है।
डा. पाल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण और कोविड मानकों का पालन आवश्यक है। सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और इसके लिए ‘हर घर टीका, घर घर टीका’ अभियान चलाया जा रहा है।
डा. भार्गव ने कहा कि ओमिक्रॉन से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण आवश्यक है। इससे प्रतिरोधी क्षमता में वृद्धि होती है। इसके लिए वैज्ञानिक अध्ययनों से यह सिद्ध हो चुका है कि कोविड से बचाव के लिए टीका लाभदायक है।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery deal with covid found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh patients PM Narendra modi Police Raigarh Vaccination is necessary