बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने ब्रेसलेट पहनने की वजह बतायी है।
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपने हाथ में ब्रेसलेट पहनने की वजह बता रहे हैं।सलमान खान शायद ही कभी अपने ब्रेसलेट के बिना दिखाई दिए हों। सलमान ने एक बार एक फैन के साथ बातचीत के दौरान ब्रेसलेट पहनने और इससे लगाव के पीछे की कहानी के बारे में खुलासा किया था। सलमान के फैन पेज ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने ब्रेसलेट पहनने की कहानी के बारे में बता रहे हैं।
सलमान खान ने फैन को जवाब देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हमेशा इसे पहना है और बड़े होकर यह उनके हाथ पर कूल लगती थी। बच्चे जैसे चीजों से खेलते हैं, मैं उनके ब्रेसलेट से खेलता था।इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं।फिरोजा दो तरह के ‘लिविंग स्टोन’ में से एक है।इससे क्या होता है कि यदि आप पर कोई नेगेटिविटी आ रही है, तो पहले ये उसे लेता है और खत्म करता है। ”
america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery for wearing the bracelet Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron PM Narendra modi Police Raigarh reveals the reason Salman Khan Supreme Court