कोरबा, 30 जनवरी । हरियर धरती रेल पर्यावरण संरक्षण टीम नगर कोतवाल रामेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरबा जिले के मुड़ापार कुष्ठ आश्रम में रोगियों एवं जिले के सुदूर वनांचल प्राकृतिक पहाड़ी वादियों में नैसर्गिक छटाएं बिखरती सूर्य के परावर्तित किरणों से सतरंगी दिखने वाली झीलों से आच्छादित सतरेंगा झील वस्ती में कंबल वस्त्र दान कर शीतलहर से बचाने प्राकृतिक पहाड़ी वादियों से आच्छादित सुदूर वनांचल सतरेंगा झील पहुंच शुभकामना दे किया नेक कार्य इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह ने वृद्ध दीन दुखी कुष्ठ रोगियों को सतत मिल समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया।

हरियर धरती टीम ने आनन्द गुप्ता की प्रेरणा एवं अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा मन में देशभक्ति क्षेत्रीय जरूरतमंदों के बीच जन सहयोग की भावना से अपने शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए व्यस्ततम कार्यों से कुछ समय निकालकर आपसी सहयोग से क्षेत्रीय जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों के बीच 80 नये कम्बल और सभी उम्र के लोगों के लिए नए वस्त्रों को दान कर कड़कड़ाती ठंड से बचाने सहयोगत्मक भावना से वितरित सामग्रियों का समयनुसार,समयबद्धता का पालन करते हुए नियमित रूप से उपयोग करने आग्रह निवेदन कर समझाइश देकर
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामय:,
सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चित् दुख भागभवेत
अनूठी सहभागिता प्रदर्शित की।
आज इस युक्त पावन दिवस पर निम्नांकित हरियर धरती मित्रों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस पुनीत सतकार्य को सफल बनाने हुए नेक विचारधारा से प्रयास किया है मुख्य रूप से आरक्षक अजय यादव, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता,बी.सिंह, संजीत गोड़, पुष्प राजवाड़े, निर्मल साहू, एच.एल.पटेल, गुलाब सिंह धुर्वे, धर्मवीर सिन्ह, गणेश स्वर्णकार, नरेश त्रिवेदी,आनंद गुप्ता, प्रमोद पटेल, एनके साहू,छवि यादव, शिवदयाल रैकवार इत्यादि।

स्टेशन मास्टर आनंद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा:-
किसी की जिन्दगी में निस्वार्थ सेवाभाव से सेवा कर के तो देखिये।
बदले में सैकड़ों दुआयें आपकी बलाओं को मिटाने शुभकामनाओ की बौछार बनकर कर आपके सहयोग को आयेंगी ।
सम्भागीय रेल प्रबंधक बिलासपुर मनीष अग्रवाल (IRTS)एवं दक्षिण पूर्व मध्य क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कोरबा प्रभात कुमार (IRTS) नगर कोतवाल कोरबा रामेंद्र सिंह ने इस पावन जनसहयोगी कार्य के लिए सभी रेल कर्मचारी मित्रों का उत्साहवर्धन स्वागत कर इस जनजातीय विकास सहयोग पहल की सराहना करते हुए सतत कार्य में प्रयत्नशील रहने की शुभकामना दी।
