मुंबई, 9 फरवरी । रूस-यूक्रेन तनाव को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रयासों से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेश्कों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज एक प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ घरेलू शेयर बाजार गुलजार हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 657.39 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58468.97 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 197.05 अंक की तेजी के साथ 17463.80 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.23 फीसदी चढ़कर 24,630.71 अंक और स्मॉलकैप 0.57 फीसदी की बढ़त लेकर 29,233.31 अंक पर रहा।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे उत्साहित निवेशकों ने अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की चिंताओं को दरकिनार कर वैश्विक बाजार में जमकर लिवाली की। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68, जर्मनी का डैक्स 1.55, जापान का निक्केई 1.08, हांगकांग का हैंगसैंग 2.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.79 फीसदी उछल गया।
इससे बीएसई के 18 समूहों में भी जमकर लिवाली हुई। इस दौरान ऑटो 2.18, बेसिक मैटैरियल्स 1.08, सीडीजीएस 1.30, ऊर्जा 0.87, वित्त 1.28, हेल्थकेयर 0.89, इंडस्ट्रियल्स 1.22, आईटी 1.15, दूरसंचार 0.94, बैंकिंग 1.32, कैपिटल गुड्स 0.97, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.81, धातु 1.58, रियल्टी 0.67 और टेक के शेयरों के भाव 1.15 फीसदी चढ़ गये।
इस दौरान बीएसई में कुल 3445 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1749 तेजी जबकि 1589 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि आठ लाल निशान पर रहीं।