बिलासपुर। घर के आंगन में 10-15 दिन के अज्ञात नवजात शिशु का शरीर मृत अवस्था में दो भागों में पड़ा मिले होने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई. वाकये की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग-पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवजात बच्ची की लाश दो टुकड़ों में मिली है। उसका धड़ से सिर से अलग हो गया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची की हत्या हुई है या फिर घटना कुछ और है। इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर वो बच्ची कौन है। पुलिस उस बच्ची की पहचान करने में जुटी है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. देवरीडीह नहर पारा गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में अज्ञात नवजात शिशु दो भागों में उम्र क़रीबन पंद्रह से बीस दिन मृतवस्था में मिलने की सूचना तोरवा थाने को मिली. सूचना मिलते ही एएसपी शहर उमेश कश्यप, सीएसपी सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू तत्काल मौक़े पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही फोरेंसिक एक्स्पर्ट डॉक्टर विश्वास और डॉक्टर त्रिपाठी (वेटनरी) ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मर्ग-पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।