
गुजरात:मेहसाणा जिले की लंघनाज पुलिस के अनुसार घटना बुधवार शाम 7 बजे जोतना तालुका के लक्ष्मीपुरा गांव में हुई। मृतक जसवंतजी ठाकोर दिहाड़ी मजदूरी करता था। जसवंत के बड़े भाई अजीत ठाकोर ने पुलिस को बताया कि दोनों अपने घर के पास मेल्डी माता मंदिर में आरती कर रहे थे।इस दौरान लाउडस्पीकर पर आरती चल रही थी।
तभी सदाजी ठाकोर, और उसके 5 सहयोगियों को बुला लिया। और बोलो इतने जोर की आवाज में लाउडस्पीकर क्यों बजा रहे हो? अजीत ने कहा कि हम आरती कर रहे हैं।फिर उतनेे मे ही उन लोगो ने हमलाा कर दिया । जसवंत व अजीत बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें गांव के लोग मेहसाणा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां जसवंत ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।