बीजापुर: के थाना बांगापाल की यह घटना जब जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे तब जवान का पैर आईडी में आ गया और जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार जवान शनिवार सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए नेलसनार और हेमलापारा की ओर निकले थे। एरिया डोमिनेशन करते-करते इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास नक्सलियों ने जवान को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किए हुए थे। तभी बंगोली घाट के पास आईडी के ऊपर जवान ने अपना पैर रख दिया और जवान बुरी तरह से घायल हो गया।
तुरंत साथी जवानों ने उसे नेसलनार हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार के लिए ले गए।मामला गंभीर होने के कारण जवान को रायपुर रिफर कर दिया गया।