
नाम आरोपीगण = विनोद कश्यप पिता रघुपत पटेल,विकाश पटेल पिता शिवदत्त पटेल, प्रमोद पटेल पिता चक्रधर पटेल,लष्मी प्रसाद साहू पिता विशम्भर साहू, तीज राम मंझवार पिता इतवार सिंह मंझवार, विजय कश्यप पिता बीरेंद्र कश्यप,कौसल प्रसाद साहू पिता सनत साहू,राकेश कश्यप पिता रघुपत कश्यप सभी साकिन बुंदेली चौकी रजगामार थाना बालको जिला कोरबा के निवासी हैं।
संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि प्राथी इतवार सिंह अगरिया निवासी आमाडाड चौकी रजगामार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर मे छट्टी कार्यक्रम था रात्रि 10 बजे आरोपी गण आये तथा जशराम अगरिया को कहा छुपाये हो कह कर एक राय होकर घर अंदर घुस कर घर के सभी लोग एवं मेहमान एवम गांव के लोगो को मारपीट करने की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध करने पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के नेत्रृत्व टीम गठित कर तत्तकाल आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर मामले में लगातार दबिश देने से आरोपीगण फरार थे पतासाजी में मुखबिर से सूचना मिलने पर सभी आरोपियों को दबिश दे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।