झांसी जिला अंतर्गत आने वाले मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पलरा में रहने वाले सत्येंद्र कुमार पुत्र जमुना प्रसाद जाति कोरी ग्राम पलरा थाना उल्दन जिला झांसी के मूल निवासी हूं मैं काफी दिनों से ग्राम चौराहा में मिस्त्री का कार्य कर रहा था तो दिनांक 2/9 /2022 को अपना सामान रुपया नगद 35000 व अपनी मोटरसाइकिल मोबाइल लेकर अपने घर आ रहा था तो उसे अपने ही गांव के पास आए तो मुझे रास्ते में रोककर गांव के रिंकू उर्फ भूले सन ऑफ भारे लाल ठाकुर ने मुझसे कहने लगे कि तुम मुझे खाने पीने के लिए ₹1000 दो तब मैंने उन्हें ₹1000 देने से मना किया तो मेरी जेब से 16500 रुपया नगद व मेरी मोटरसाइकिल मेरा जिसका नंबर मोबाइल 9889 3896 25 है व गाड़ी का नंबर यूपी 93 ए जेड 7129 है तो मेरी मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर भाग गए इसकी शिकायत मैंने उसी समय बंगरा चौकी पर की थी लेकिन अभी तक मुझे कोई न्याय नहीं मिला और विपक्ष पार्टी ने मेरी लात घूंसे मेरी मारपीट की मैं अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकला व कहने लगे कि तुम मेरी रिपोर्ट दर्ज कराओगे तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा अतः श्रीमान जी से मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी प्रार्थी सत्येंद्र कुमार सन ऑफ जमुना प्रसाद जाति कोरी ग्राम पलरा का निवासी हूं श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें
और प्राची ने चौकी थाने में एप्लीकेशन देने के बाद अभी तक विपक्ष पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और विपक्ष पार्टी मौके से अभी तक फरार चल रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट टीवी 36 हिंदुस्तान झांसी