नई दिल्ली:– भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कांग्रेस के भीतर भारी सिर-फुटौव्वल मची हुई है। उन्होंने कहा कि बाहर से सब शांत दिख रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर एक बड़ा वर्ग राहुल गांधी से अब किनारा करना चाहता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस खुद को एकजुट दिखाने की कोशिश कर रही है।
सांसद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक प्रयोग पूरी तरह फेल हो चुका है। उनके अनुसार, पार्टी अध्यक्ष रहने के बावजूद राहुल कांग्रेस को देश में पुनर्जीवित करने में नाकाम रहे हैं। चंदोलिया का कहना है कि यह अंदरूनी झगड़ा अब छिप नहीं रहा और धीरे-धीरे सबके सामने आ रहा है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि असम में भी कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी क्योंकि देश की जनता और पार्टी की जड़ें अब खत्म हो चुकी हैं, जिसे स्वीकार करना मुश्किल है।
अमेरिका की कार्रवाई पर उठाए सवाल
वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने की घटना पर भी भाजपा सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है, यह सिर्फ विपक्षी पार्टियों का रटा-रटाया जुमला है। वेनेजुएला मामले में उन्होंने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को हिरासत में लेना मामूली बात नहीं है। अमेरिका का यह दखल सही नहीं है और जो भी कार्रवाई हो, वह उस देश का निजी मामला होना चाहिए।
लव जिहाद और प्रदूषण पर चर्चा जरूरी
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए चंदोलिया ने कहा कि लव जिहाद करने वाले घोर अत्याचार करते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों से बात करें। वहीं, दिल्ली के मुद्दों पर उन्होंने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रदूषण पर चर्चा होनी चाहिए ताकि जनता सच जान सके, लेकिन ‘आप’ सरकार चर्चा से भागकर सिर्फ हंगामा करने की अपनी पुरानी आदत पर टिकी हुई है।
