नई दिल्ली:– लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच गुरुग्राम से ओखला और फिर अंबाला से अब पुलवामा तक पहुंच गई है। जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि जिस हुंडई i20 कार (HR26 नंबर) में धमाका हुआ, वो मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार रात सलमान को डिटेन करके पूछताछ किया। पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने ये कार लगभग डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि
पुलवामा के तारिक की है कार
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आज तक की खबर के मुताबिक, जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले तारिक नामक व्यक्ति को बेची गई थी। इस खुलासे ने जांच की दिशा मोड़ दी है।
गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
दर्दनाक और विचलित करने वाली घटना
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक और विचलित करने वाली घटना है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद से दिल्ली समेत एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विशेष रूप से लाल किला, इंडिया गेट, जामा मस्जिद और चांदनी चौक जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, सोमवार सुबह फरीदाबाद के बड़ी माता इलाके से आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक मिलने की खबर ने एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। इसके बाद गुजरात, यूपी और हरियाणा में कई जगहों पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
