छत्तीसगढ़:–खरीदी केंद्र में धान उठाव को लेकर भारी अव्यवस्था बनी हुई है, जिससे केंद्र के प्रबंधक और कर्मचारी लगातार परेशान नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार खरीदी केंद्र में बफर लिमिट से कहीं अधिक धान की खरीदी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक धान के उठाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

धान का उठाव समय पर नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र परिसर में भंडारण की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे न केवल कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है, बल्कि किसी भी समय धान के खराब होने की आशंका भी बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद अब तक शासन-प्रशासन का ध्यान उठाव की ओर नहीं गया है।

स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

यदि शीघ्र ही धान का उठाव नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए कब तक उचित कदम उठाता है।
