सक्ती, 22 फरवरी। नाबालिक लड़की के साथ अश्लील शब्द बोलकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, थाना सक्ती क्षेत्रांतर्गत नााबलिक पीड़िता उम्र 17 वर्ष थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 फरवरी करीब 12 बजे अपने खेत में मजदूरी करने आये लोगों के लिए आंगनबाड़ी डोड़की के पास खाना पका रही थी उसी समय आरोपी मोतीचंद साहू जो वर्तमान में ग्राम केसला में रहता है आया और अश्लील शब्द बोलते हुए गलत नियत रखते हुए हाथ को पकड़ लिया । जिससे पीड़िता हाथ छुड़ाकर अपने मम्मी के पास दौड़ कर चली और घटना के संबंध में बताई तब तक आरोपी मोतीचंद साहू वहां से भाग गया । मोती चंद साहू जब भी ग्राम केसला से डोड़की आता है तो गलत नियत रखकर घर घर कर देखता है व छेड़खानी करता है । उससे हमेशा डर बना रहता है । पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( भ.पु.से ) अभिषेक पल्लव , अति . पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो . तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में निरी . रूपक शर्मा के नेतृत्व में सउनि उपेन्द्र यादव के हमराह स्टाफ आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया था । पतासाजी के दौरान आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घेराबंदी कर आरोपी मोतीचंद साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन डोड़की थाना सक्ती हाल मुकाम केसला थाना बाराद्वार जिला जॉजगीर – चांपा को विधिवत् आज 22 फरवरी को 13.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । पूर्व में आरोपी मोतीचंद साहू धारा 376 2 ( च ) भादवि में जेल गया था जिसमें वह 14 वर्ष का सजायाप्ता है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती , सउनि उपेन्द्र साहू , प्र.आर. 1010 कमल साहू आर . 355 अनिल श्रीवास , आर . 694 संतोष गबेल , आर . 850 हिरेन्द्र राजपूत का सराहनीय भूमिका रहा है।