नई दिल्ली:– बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 106 दिनों की जंग के बाद गौरव की जीत, ₹50 लाख नकद पुरस्कार के साथ बना विजेता, जियोहॉटस्टार क्रैश हो गया ट्रैफिक से मुंबई की फिल्म सिटी में बने ‘कैबिन इन द वुड्स’ थीम वाले बिग बॉस हाउस से रविवार रात को निकला एक नया सितारा – गौरव खन्ना। ‘अनुपमा’ फेम एक्टर ने 7 दिसंबर 2025 को हुए ग्रैंड फिनाले में फरहाना भट्ट को कड़ी टक्कर देकर बिग बॉस 19 का खिताब जीत लिया।
सलमान खान होस्टेड फिनाले में गौरव ने ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख का चेक भी थामा। दूसरी तरफ, स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे दूसरे रनर-अप बने, जबकि तन्या मित्तल तीसरे और आमाल मलिक चौथे नंबर पर रहे। फिनाले के दौरान जियोहॉटस्टार ऐप इतने यूजर्स की वजह से क्रैश हो गया, जो इस सीजन की पॉपुलैरिटी का आईना था।
सीजन का सफर: ‘घरवालों की सरकार’ थीम पर चली राजनीतिक जंग
बिग बॉस 19, जिसे ‘इश बार चलेगी घरवालों की सरकार’ नाम से प्रचारित किया गया, 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर शुरू हुआ। 107 एपिसोड और 106 दिनों की इस यात्रा में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, जहां घरवालों को खुद की ‘सरकार’ चलाने का मौका मिला। हाउस डिजाइन में असेंबली रूम, ऐप रूम और रंगभूमि जैसे एरिया थे, जो डिबेट्स, वोटिंग और गवर्नेंस टास्क्स पर फोकस करते थे। सलमान खान ने 16वीं बार होस्टिंग की, जबकि रोहित शेट्टी और फराह खान ने कुछ वीकेंड का वार एपिसोड्स संभाले।
सीजन की शुरुआत ही ट्विस्ट से हुई। डे 1 पर ही फरहाना भट्ट को एविक्ट कर दिया गया, लेकिन गौरव के ऐप रूम चॉइस से वे सीक्रेट रूम से वापस लौटीं। वाइल्डकार्ड एंट्रीज में शहबाज बादेशा (शहनाज गिल के भाई) डे 14 पर और मालती चहर डे 42 पर आईं। टास्क्स में बीबी स्पोर्ट्स डे, डायनो पार्क और पॉलिटिकल पार्टी बैटल्स जैसे चैलेंजेस थे, जो डेमोक्रेसी और डिबेट्स पर आधारित थे। फैमिली वीक (डे 86-90) में ‘फ्रीज एंड रिलीज’ रूल्स के तहत रिश्तेदार मिले, जो इमोशनल मोमेंट्स लेकर आए।
कॉन्ट्रोवर्सीज की भी कमी न रही। डे 64 पर रूल वायलेशन से टास्क कैंसल हुए, जबकि डे 81 पर गौरव की कैप्टेंसी को हाउसमेट्स ने वोट से उखाड़ फेंका। फिजिकल अल्टरकेशन में अश्नूर कौर को डे 98 पर इजेक्ट कर दिया गया। प्रणीत मोरे ने हेल्थ इश्यूज की वजह से डे 70 पर वॉकआउट किया, लेकिन बाद में री-एंटर कर फिनाले तक पहुंचे। कुल 15 एविक्शन्स हुए, जिसमें नतалья जानोसेक, नागमा मिर्जकार, अवेज दारबार और जिशान कादरी जैसे नाम शामिल थे।
गौरव खन्ना की यात्रा: साइलेंट प्लेयर से हार्ट्स जीतने वाले स्ट्रैटेजिस्ट तक
गौरव खन्ना, जो ‘सीआईडी’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टरचेफ’ से फेमस हैं, सीजन की शुरुआत में साइलेंट ऑब्जर्वर बने रहे। लेकिन जल्द ही उनकी कंपोज्ड गेमप्ले ने सबका ध्यान खींचा। वे कई बार कैप्टन बने – कुनिका सदानंद, बसीर अली और आमाल मलिक के बाद। उनका हाइलाइट मोमेंट आया जब उन्होंने दोस्त अभिषेक बाजाज से शोडाउन किया; दोनों की बॉन्डिंग टूटने के बाद गौरव ने साफ नीयत और क्लियर माइंड से घरवालों का दिल जीता।
ऐप रूम ट्विस्ट में गौरव ने फरहाना को बचाया, जो बाद में उनकी सबसे बड़ी चैलेंजर बनीं। टिकट टू फिनाले टास्क में उन्होंने वेल चैलेंज (डे 95) में बैलेंसिंग प्लैंक्स से पॉइंट्स कमाए। ओपन माइक नाइट (डे 101) पर उनके रोस्ट्स ने हंसी के फव्वारे छुड़ाए। फिनाले वीक में प्रेस कॉन्फ्रेंस (डे 99-101), लाइफ ग्राफ शेयरिंग (डे 103) और जर्नी वीडियो (डे 104) ने उनकी स्ट्रगल को हाइलाइट किया – एक्टर से रियलिटी स्टार बनने तक की। गौरव ने कहा, “यह घर मुझे सिखा गया कि सच्चाई और धैर्य से कोई नहीं हरा सकता। मैंने कभी गेम नहीं खेला, बस खुद रहा।”
फिनाले का धमाका: गेस्ट्स, परफॉर्मेंस और वोटिंग का रोलरकोस्टर
7 दिसंबर को हुए फिनाले में टॉप 5 – गौरव, फरहाना, प्रणीत, तन्या और आमाल – के बीच पब्लिक वोटिंग चली। डे 102 पर कॉल्ड्रन टास्क से मालती चहर आउट हुईं। गेस्ट्स में पवन सिंह, करण कुंद्रा, सनी लियोन, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने प्रमोशन्स के साथ एंटरटेन किया। परफॉर्मेंस में आमाल मलिक ने लाइव सिंगिंग की, जबकि तन्या ने डांस से इम्प्रेस किया। सलमान ने गौरव को ट्रॉफी सौंपते हुए कहा, “तुम्हारी जीत डेमोक्रेसी की जीत है।”
वोटिंग रिजल्ट्स: गौरव ने फरहाना को हराया, जो एक्टिविस्ट बैकग्राउंड से आईं और ‘लैला मजनूं’ फेम हैं। प्रणीत, जो हेल्थ स्ट्रगल के बावजूद लौटे, ने कॉमेडी से सबको हंसाया।
सीजन रिव्यू: ट्विस्ट्स से भरपूर, लेकिन इमोशंस ने चुराई शो
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सीजन राजनीतिक थीम की वजह से यूनिक था, लेकिन फिजिकल फाइट्स और बायस एलिगेशन्स ने कंट्रोवर्सी बढ़ाई। रेटिंग्स में 2.5-3 TRP रही, जो पिछले सीजन से बेहतर।
सोशल मीडिया पर #GauravWinner ट्रेंड कर रहा है, फैंस कह रहे हैं – “साइलेंट किलर ने सबको सलाम ठोंक दिया!” फरहाना ने कहा, “हार-जीत से ऊपर दोस्ती है, गौरव को बधाई।”
बिग बॉस 19 ने साबित किया कि घर की ‘सरकार’ में टैलेंट और स्ट्रैटेजी ही राज करती है। अगला सीजन कब? इंतजार रहेगा!
