नई दिल्ली:– बॉलीवुड गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोविंदा मंगलवार को रात 8.30 बजे अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद रात उन्हें मुंबई की क्रिटिकेअर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
बता दें हाल ही में गोविंदा अभिनेता धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया था।
