नई दिल्ली: – समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा दीपक फड़फड़ा रहा है और जय जल्दी ही बुझ जाएगा।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा से संबंधित आदेशों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल का दीपक फड़फड़ा रहा है और यह जल्द बुझ जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर लगी रोक को लेकर भी अखिलेश यादव ने यह बात कही है।
भाजपा अभी उठाएगी और ऐसे कदम
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर केंद्र पर भी हमला किया और कहा कि सांप्रदायिक राजनीति को देश के लोगों ने खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद ने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित आदेशों का हवाला देते हुए भविष्य में केंद्र और भाजपा शासित राज्यों द्वारा इस तरह के और कदम उठाए जाने की संभावना है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सांप्रदायिक राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है और जैसे दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसे ही वे बुझने से पहले फड़फड़ा रहे हैं। इसीलिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं।
और क्या बोले सपा मुखिया
सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसे और कदम उठाएंगे। उन्होंने लंबे समय से लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया है…वे सांप्रदायिक राजनीति को जीवित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि यह अपने अंत के करीब है।
बीजेपी ने पलटा 58 साल पुराना फैसला
सोमवार को केन्द्र की मोदी सरकार ने 58 साल पुराने फैसले को पलटते हुए उस पाबंदी को हटा लिया है जिसमें यह था कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रमों में नहीं शामिल हो सकेंगे। यह फैसला 1966 में तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने लिया था।