नई दिल्ली : अक्षय कुमार को यूं तो उनकी फिटनेस के जाना जाता है, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि शराब पीने के बाद वे क्या हरकत करते हैं। अक्षय ने सलमान के सामने खुलासा किया कि वे जरा सी वाइन पीने के बाद ही नशे में खो जाते हैं।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ा एक काफी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय अपने बारे में कुछ ऐसा बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, कुछ साल पहले अक्षय कुमार, सलमान खान के टीवी शो ‘दस का दम’ में नजर आए थे। उस एपिसोड में उनके साथ कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। यह वह दौर था, जब दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। अब उसी एपिसोड के एक वीडियो को सोशल मीडिया यूजर ने इंटरनेट पर साझा किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
पीने के बाद लोग हंसते, गाते और गिरते हैं, मैं खाना बनाता हूं
अक्षय कुमार को यूं तो उनकी फिटनेस के जाना जाता है, लेकिन वीडियो में वे यह बताते नजर आ रहे हैं कि शराब पीने के बाद वे क्या हरकत करते हैं। अक्षय शो के होस्ट सलमान को बता रहे हैं कि वे जरा सी वाइन पीने के बाद ही नशे में खो जाते हैं। शो में उन्होंने अपना एक राज साझा करते हुए कहा था, ‘मैं इतनी सी वाइन पी लेता हूं तो मुझे नशा हो जाता है। नशे में लोग हंसते हैं, गाते हैं, गिर जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं। मैं खाना बनाना शुरु कर देता हूं। मैं अपने जमीनी स्तर पर आ जाता हूं।’
‘लव एंड वॉर’ पर आया नया अपडेट, जानें कैसा होगा फिल्म में आलिया का किरदार
पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी खिलाते हैं खाना
शो में अक्षय कुमार अपने उन दिनों को याद कर रहे थे, जब वे अभिनेता नहीं बने थे और एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करते थे। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वे नशे में धुत्त होने के बाद केवल खाना बनाने पर ही नहीं रुकते, बल्कि जो भी बनाते हैं, उसे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी खिलाते हैं। वहीं, सलमान भी दर्शकों को बताते हैं कि अक्षय कुमार सच में काफी अच्छा खाना बनाते हैं और अलग-अलग तरह की डिश बनाते हैं।
श्रीदेवी का यह सपना रह गया अधूरा, बोनी बोले- वे बेटियों को शादी के जोड़े में देखना चाहती थीं
इस दिन रिलीज होगी अगली फिल्म
वहीं बात करें अभिनेता की फिल्म की रिलीज के बारे में तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म के अक्षय के अलावा टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगे।