मध्य प्रदेश:- लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं, जो फरवरी की शुरुआत में मध्य प्रदेश में एंटर करने वाली है. कांग्रेस की न्याय यात्रा से पहले भाजपा ने अलग मास्टर प्लान कर लिया है. गृह मंत्री अमित शाह अचानक मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने भूपेंद्र सिंह ग्वालियर पहुंचे.
रविवार यानी 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. वे ग्वालियर में होने वाली महत्वपूर्ण क्लस्टर बैठक में भी शामिल होंगे. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर ग्वालियर लोकसभा कलस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने वीआईपी सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग की भिंड, मुरैना, गुना और ग्वालियर चारों लोकसभा सीटों को लेकर बैठक मैं चर्चा की गई.
अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं शाम को भोपाल पहुंचेंगे. गृहमंत्री शाह खजुराहो भी जाएंगे. खजुराहो में वे लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ समितियां के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अमित शाह का ये दौरा लोकसभा चुनाव की नजर से काफी खास माना जा रहा है.
भारत जोड़ो का परिणाम आ चुका है
भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश में आ रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी इस तरह की यात्रा की थीं, जिसका परिणाम सामने आ चुका है, उन्हें विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही सीटें मिली. बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में राम यात्रा का प्लान बनाया है.
जीतू पटवारी की सुनता कौन है
भूपेंद्र सिंह ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के उस बयान पर पलटवार किया, जब जीतू पटवारी ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रदेश में पहले झूठ का मामा और अब क्राइम के काका हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जीतू पटवारी की बात सुनता कौन है? वह तो खुद ही चुनाव हार गए हैं.
पश्चिम बंगाल सन्देशखाली के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है. पश्चिम बंगाल अपराधियों के संरक्षण में चला गया है, पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी तरह अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है. देश की महिलाएं इस घटना से प्रभावित हैं.