नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अगले सप्ताह बिग बिलियन डेज़ सेल शुरू होने जा रही है, जिसके लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है। इस सेल के लिए किए गए एक विज्ञापन को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ नाराजगी जताई है और उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर भी इस विज्ञापन की कई यूजर्स आलोचना कर रहे हैं।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के विज्ञापन में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शॉपिंग प्लेटफॉर्म और अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी से शिकायत की है। ट्रेडर्स का कहना है कि फ्लिपकार्ट की ओर से एक भ्रामक विज्ञापन दिखाया जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन गलत दावे के साथ ऑफलाइन ट्रेडर्स को नीचा दिखा रहे हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि कुछ डील्स ग्राहकों को केवल फ्लिपकार्ट पर मिलेंगी और ऑफलाइन दुकानों में नहीं मिल सकतीं।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेशनल प्रेसिडेंट BC भारतीय और सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि फ्लिपकार्ट पर इस तरह का भ्रामक विज्ञापन दिखाने और इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की मदद लेने के लिए बड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए। दोनों ने माना कि इस तरह के विज्ञापन का देशभर में छोटे दुकानकारों पर असर पड़ेगा और उन्हें होने वाली कमाई भी इसके चलते प्रभावित हो सकती है।