नई दिल्ली:– सोशल मीडिया पर अक्सर विदेशी पर्यटकों के भारत अनुभवों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो में भारत की संस्कृति, खानपान और मेहमाननवाजी की तारीफ होती है, तो कई बार ऑटो और टैक्सी चालकों के व्यवहार को लेकर शिकायतें भी सामने आती हैं। लेकिन दिल्ली के एक ऑटो चालक ने अपने व्यवहार से इन धारणाओं को पूरी तरह बदल दिया है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
विनम्रता ने जीता भरोसा
विदेशी पर्यटक कुर केलियाउजा उगने ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली यात्रा के दौरान मिले एक ऑटो चालक के अनुभव को बताया। उन्होंने लिखा कि इंडिया गेट के पास ऑटो चालक ने उनसे बेहद विनम्रता से संपर्क किया। न कोई जबरदस्ती, न कोई दबाव—बस शालीन व्यवहार। इसी वजह से उन्होंने उसी ऑटो चालक के साथ सफर करने का फैसला किया।
सफर बना दोस्ती की शुरुआत
पर्यटक के मुताबिक, यात्रा लंबी थी लेकिन बातचीत और हंसी-मजाक के बीच समय कब गुजर गया, पता ही नहीं चला। ऑटो चालक की सहजता और सकारात्मक स्वभाव से प्रभावित होकर उन्होंने अगले दिन भी साथ घूमने का प्रस्ताव दिया, जिसे चालक ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
अगला दिन बना सबसे यादगार
अगले दिन ऑटो चालक ने बताया कि वे खुद भी कई मंदिरों और मनोरंजन स्थलों पर कभी नहीं जा पाए हैं। इस पर विदेशी पर्यटकों ने उन्हें भी साथ चलने के लिए आमंत्रित किया। साथ घूमने का यह अनुभव सभी के लिए खास बन गया और दिन उनकी दिल्ली यात्रा का सबसे यादगार पल साबित हुआ।
पर्यटक ने पोस्ट में यह भी लिखा कि यदि कोई नई दिल्ली घूमने की योजना बना रहा है और अच्छे ऑटो चालक की तलाश में है, तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।
सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही सराहना
इस वीडियो को अब तक 6 लाख 56 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग ऑटो चालक के व्यवहार और मुस्कान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप वाकई बहुत अच्छे इंसान हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “उनकी हंसी किसी बच्चे जैसी मासूम है।” कई यूजर्स ने दिल्ली आने पर उनसे संपर्क करने की इच्छा भी जताई है।
